KBC 14: अमिताभ बच्चन ने पूछा मच्छरदानी से जुड़ा ढांसू सवाल, जवाब इतना सिंपल

अगर आप देश-दुनिया और करेंट अफेयर्स की जानकारी रखते हैं तो केबीसी के प्लेटफॉर्म पर पहुंचना आपके लिए आसान हो सकता है। कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में पूछे गए सवालों का जवाब देकर खुद का टेस्ट करें..

करियर डेस्क : रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) जबरदस्त तरीके से हिट चल रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक से बढ़कर एक धांसू सवाल कंटेस्टेंट से पूछ रहे हैं। दर्शक उनके सवाल को एंजॉय कर रहे हैं। उनके सवाल सामान्य ज्ञान और देश-दुनिया से जुड़े हुए हैं। कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये काफी मददगार हैं। अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या केबीसी (KBC) की हॉटसीट पर पहुंचना चाहते हैं, तो लेटेस्ट एपिसोड में पूछे गए इन सवालों का जवाब देकर खुद का टेस्ट करें.. 

1. 'दूसरा' शब्द क्रिकेट के किस पहलू से जुड़ा हुआ है?
A. बल्लेबाजी
B. तेज गेंदबाजी
C. स्पिन गेंदबाजी
D. विकेटकीपिंग

Latest Videos

सही जवाब- स्पिन गेंदबाजी

2. फ्रंट लोडिंग और टॉप लोडिंग किस घरेलू उपकरण के प्रकार हैं?
A. हेयर ड्राइ
B. वाशिंग मशीन
C. टेलीविजन
D. माइक्रोवेब अवन

सही जवाब- वाशिंग मशीन

3. नोबेल विजेता जिन्होंने साल 1980 में बच्चों के अधिकारों के लिए 'बचपन बचाओ आंदोलन' शुरू किया था?
A. मदर टरेसा
B. बेजवाडा विल्सन
C. कैलाश सत्यार्थी
D. हर गोबिंद खुराना

सही जवाब- कैलाश सत्यार्थी

4. स्वतंत्र भारत के पहले मंत्रिमंडल में पं. जवाहरलाल नेहरू के पास इनमें से कौन सा मंत्रालय था?
A. विदेशी मामले
B. सूचना और प्रसारण
C. वाणिज्य
D. रक्षा

सही जवाब- विदेशी मामले

5. भारतीय मूल के किस राजनेता को सितंबर 2022 में प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने यूके का गृह सचिव नियुक्त किया?
A. प्रीति पटेल
B. ऋषि सुनक
C. सुएला ब्रेवरमैन
D. कीथ वाज

सही जवाब- सुएला ब्रेवरमैन

6. हाथी संरक्षण के लिए इनमें से किस राज्य के मालासर समुदाय को गज गौरव पुरस्कार प्रदान दिया गया है?
A. तमिलनाडु
B. असम
C. आंध्र प्रदेश
D. कर्नाटक

सही जवाब- तमिलनाडु

7. राकेश शर्मा को अंतरिक्ष में ले जाने वाले अंतरिक्ष यान सोयुज का रूसी में मतलब है?
A. संघ
B. सोवियत
C. समाजवादी
D. गणतंत्र

सही जवाब- संघ

8. यूनाइटेड किंगडम के नए राजा किंग चार्ल्स III के प्रमोशन के साथ उनकी रानी पत्नी कौन हैं?
A. केट मिडिलटन
B. सोफी हेलेन रिस जोन्स
C. कैमला पार्कर बोल्स
D. ऐन एलिजाबेथ एलिस लुईस

सही जवाब- कैमला पार्कर बोल्स

9. सोने के दौरान मच्छरदानी का इस्तेमाल करने से किस रोग से बचने में मदद मिलती है?
A. स्कर्वी
B. मलेरिया
C. कोलरा
D. सर्दी

सही जवाब- मलेरिया

इसे भी पढ़ें
KBC 14: क्या आपके पास है भगवान शिव और वाराणसी से जुड़े इस सवाल का जवाब?

KBC 14: सौरमंडल से जुड़ा था सवाल, कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट कर बैठा गलती, क्या आपके पास है जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश