अधिकारियों ने बताया कि एडमिशन के लिए संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर भी केवी में एडमिशन दिया जाएगा। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत देश भर में ऐसे बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी।
करियर डेस्क. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एक बड़ा फैसला लिया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने उन बच्चों को फ्री में एजुकेशन देने का फैसला किया है जिनके पैरेंट्स (माता-पिता ) दोनों की डेथ कोविड के कारण हो गई थी। केवीएस के अधिकारियों ने विकास ने बताया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत देश भर में ऐसे बच्चों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी यह फैसला केन्द्र के निर्देश के बाद आया है।
इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों की देखभाल करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके साथ-साथ ही केन्द्रीय विद्यालय द्वारा हेल्थ बीमा के माध्यम से उन बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ऐसे बच्चों को 23 साल की उम्र तक आत्मनिर्भर बनाना है। केवीएस के अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार अलग-अलग कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि पहली क्लास से 12वीं क्लास तक बच्चों को फ्री में एजुकेशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षण शुल्क के साथ-साथ विद्यालय विकास निधि शुल्क में भी छात्रों को छूट दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि एडमिशन के लिए संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट की सिफारिश पर भी केवी में एडमिशन दिया जाएगा। डीएम हर क्लास में दो छात्रों का एडमिशन के लिए सिफारिश की जाएगी। एक स्कूल में कम से कम 10 बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। केवीएस वाराणसी क्षेत्र के सहायक आयुक्त, बी दयाल ने बताया कि संबंधित जिले के डीएम को उन बच्चों की लिस्ट दी जाएगी जो योजना के अनुसार लाभ पाने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के फैसले को लागू करने के लिए केवीएस के एडमिशन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
जारी होगी मेरिट लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए पहली क्लास में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया गया है। एडिशन की दूसरी लिस्ट 6 मई 2022 को जारी की जाएगी। तीसरी लिस्ट 10 मई2022 को जारी होगी।
इसे भी पढ़ें- BPSSC ने घोषित किया Bihar Police SI मेंस एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना मार्क्स
इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन