सार

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का रिजस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 मई थी जिसे बढ़ाकर 22 मई कर दिया गया है। 

करियर डेस्क. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 मई तक बढ़ा दी है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके पास मौका है। वो अब 22 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने डेट बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा-सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। केंद्रीय, निजी, राज्य और डीम्ड विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स 22 मई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को cuet.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

 

 

जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा- हमने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 तक बढ़ा दी है। हमें उम्मीद है कि इससे छात्रों को CUET के लिए आवेदन करने के अतिरिक्त समय मिलेगा। आप सभी को शुभकामनाएं। इससे पहले CUET 2022 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 मई थी। 

कैसे करें अप्लाई

  • कैंडिडेट्स अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर Register के टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स अपनी ईमेल आईडी, एक्टिव मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स भरें।
  • यहां मांगी गई डिटेल्स के साथ अपना फॉर्म भरें। 
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। 
  • कैंडिडेट्स अपनी फीस ऑनलाइन मोड में जमा करें। 
  • कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। 

कब होंगे एग्जाम
बता दें कि इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आयोजन किया जा रहा है। एनटीए द्वारा सीयूईटी इंट्रेस एग्जाम का आयोजन जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। अब इस टेस्ट के आधार पर ही यूनिवर्सिवटी में एडमिशन मिलेगा। पहले 12वीं में मिले अंकों के आधार पर एडमिशन मिलता था।

इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी

इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स