
करियर डेस्क। केंद्रीय विद्यालय की ओर से नई अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इके तहत उन आवेदकों को फायदा होगा, जो अभी तक सेंट्रल स्कूल में निकली भर्ती के लिए एप्लिकेशन नहीं दे पाए थे। केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendiya Vidyalaya Sangathan) जिसे केवीएस भी कहते हैं, ने पूर्व में निकली 13 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए एप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
इस आवेदन में टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) और प्राइमरी टीचर्स शामिल हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए क्या क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं, इसे और दूसरी अन्य जरूरी जानकारियों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर डिटेल नोटिफिकेशन देखकर चेक कर सकते हैं। साथ ही इसी वेबसाइट पर फॉर्म जमा किया जा सकता है।
जानिए किस पद के लिए कितनी भर्ती निकली है
बता दें कि जिन पदों पर भर्ती निकली है, उनमें प्राइमरी टीचर के लिए 6 हजार 414 पद हैं। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 52 पद निर्धारित हैं। प्रिंसिपल के लिए 239, वाइस प्रिंसिपल के 203, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी टीचर के लिए एक हजार 409 पद पर रिक्तियां निकली हैं। इसके अलावा, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी के लिए 3 हजार 176, लाइब्रेरियन के लिए 355, प्राइमरी में म्यूजिक टीचर के लिए 303, फाइनेंस अफसर के लिए 6, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए 2, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 156 पद पर भर्ती है। वहीं, हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 11, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए 322, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए 702 और स्टेनो ग्रॉफर ग्रेड 2 के लिए 54 पदों पर भर्ती निकली है।
यहां समझिए रजिस्ट्रेशन-एप्लिकेशन का पूरा प्रॉसेस
इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए प्रॉसेस बंद करने से पहले आने वाले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इससे उम्मीदवारों को एक फायदा ये होगा कि वे टेस्ट के जरिए परीक्षा देने संबंधी पैटर्न का अंदाज लगा लेंगे। मॉक टेस्ट लिंक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in के मुख्य पेज पर उपलब्ध है। केवीएस में खाली पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और एलडीसीई एग्जाम को सेलेक्ट करें। उम्मीदवार उन खाली पदों को ही सेलेक्ट करें, जिसके लिए वे एप्लिकेशन देना चाहते हैं। इसके बाद उम्मीदवार केवीएस रिक्रूटमेंट 2022 ऑनलाइन फॉर्म भरें। इसमें मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की अटेस्ट कॉपी को स्कैन के जरिए अपलोड करें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi