RBSE 10th 12th datesheet: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि डेटशीट शिक्षा मंत्री के सोशल मीडिया पेज पर भी पोस्ट होगा और वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी Rajasthan Board State Education (RBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान जल्द कर सकता है। अधिकारियों का कहना है कि तारीखों का ऐलान होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी और इसे rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। यही नहीं, इसे राज्य के शिक्षा मंत्री के सोशल मीडिया पेज पर भी देखा जा सकेगा।
राजस्थान बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी तथा अपडेट 10वीं एवं 12वीं के छात्र वे उनके अभिभावक स्कूल शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के सोशल मीडिया पेज पर भी देख सकेंगे। अधिकारियों की मानें तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फिलहाल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के टाइम टेबल को प्रकाशित करने की अंतिम प्रक्रिया में है।
डेटशीट के लिए बोर्ड परीक्षा के पोर्टल को चेक करते रहे स्टूडेंट
बता दें कि राजस्थान बोर्ड स्टेट एजुकेशन (RBSE Datesheet 2023) डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी प्रॉसेस को फॉलो करना होगा। आरबीएसई डेटशीट 2023 डाउनलोड करने के अलग-अलग चरणों के तहत सबसे पहले राजस्थान बोर्ड स्टेट एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद होमपेज पर राजस्थान बोर्ड स्टेट एजुकेशन क्लास 10 और 12 की डेटशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। इसके लिंक पर क्लिक करें। इसके लिए बोर्ड परीक्षा के पोर्टल पर जा सकते हैं।
डेटशीट की पीडीएफ फाइल को आगे के लिए भी सेव कर रख लें
इसके बाद बोर्ड परीक्षा का लिंक ओपन करें और सामने दिख रही पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें। इसके बाद राजस्थान बोर्ड डेटशीट को सेव कर लें या फिर डाउनलोड कर लें, जिससे बाद में इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच हुई थी। यह परीक्षा सुबह के समय 8:30 बजे से 11:45 बजे के बीच हुई। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा पिछले साल 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच हुई थी।
और पढ़ें...