मां आंगनवाड़ी वर्कर, बेटा लंदन में करेगा जॉब : गरीब परिवार के बेटे को फेसबुक से मिला 1.8 करोड़ का पैकेज ऑफर

यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ऑफिसर समिता भट्टाचार्य ने बताया कि कोरोना के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब बड़ी संख्या में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉब ऑफर मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल यूनिवर्सिटी के 9 स्टूडेंट्स को सालाना एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है। 

करियर डेस्क : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) की जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) के एक छात्र को फेसबुक ने सालाना 1.8 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। यह यूनिवर्सिटी के किसी छात्र को इस साल मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। कंप्यूटर साइंस के छात्र बिसाख मंडल (Bisakh Mondal) को एक साथ तीन-तीन ऑफर मिले। पहले अमेजन, दूसरा गूगल और तीसरा फेसबुक से। लेकिन बिसाख ने फेसबुक का ऑफर एक्सेप्ट किया। अब पढ़ाई पूरी होने के बाद वह लंदन में कंपनी जॉइन करेगा। 

गूगल और अमेज़न ने भी दिया ऑफर
एक मीडिया हाउस से बातचीत में विसाख ने बताया कि मुझे मंगलवार को जॉब ऑफर मिला। कोरोना महामारी के दौरान पिछले दो सालों में, मुझे कई संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला। इससे काफी मदद मिली। इंटरव्यू में इंटर्नशिप में जो कुछ भी सीखा वो काम आया। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे पहले गूगल (Google) और अमेज़न (Amazon) से जॉब ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने फेसबुक में जाना सही समझा। 

Latest Videos

कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट है बिसाख
बिसाख ने इंटरमीडिएट के बाद ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल कर जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। वह कंप्यूटर साइंस के चौथे साल का स्टूडेंट हैं। बिसाख ने बताया कि उन्होंने फेसबुक का ऑफर स्वीकार कर लिया है। इस साल सितंबर में उन्हें लंदन जाना है। यहीं पर वह फेसबुक कंपनी को जॉइन करेंगे। इससे उनकी पूरी फैमिली काफी खुश है।

आंगनवाड़ी वर्कर का बेटा है विसाख मंडल
विसाख मंडल बीरभूम जिले के रामपुरहट के बेहद ही साधारण परिवार से आते  हैं। उनकी मां शिबानी मंडल आंगनवाड़ी वर्कर हैं और पिता किसान। पूरी फैमिली बेटे के मिले इस ऑफर से काफी खुश है। शिबानी मंडल ने बेटे की सफलता पर कहा कि उनका बेटा शुरू से ही होशियार था। यह उनके लिए सबसे अहम दिन है और सबसे खुशी की बात। उन्होंने बताया कि किस तरह परिवार ने संघर्ष कर बेटे के पढ़ाया है। बेटे ने भी सच्चे दिल से पढ़ाई और मेहनत कर उनका मान बढ़ा दिया है। 

इसे भी पढ़ें
गरीबी में बीता बचपन, कर्ज लेकर की बीटेक की पढ़ाई, ऑनलाइन काम कर बिहार का लड़का यूं बना करोड़पति !

कौन हैं भारत के बेटी आरती प्रभाकर, जो बनने जा रहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की साइंस एडवाइजर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News