Maharashta Board: एग्जाम से पहले केमेस्‍ट्री का पेपर लीक, प्राइवेट कोचिंग के टीचर तीन छात्रों को भेजा था मैसेज

महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashta Board) में पेपर लीक (Paper Leak) का मामला सामने आया है। कक्षा 12वीं परीक्षाओं के दौरान केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 7:06 AM IST / Updated: Mar 14 2022, 12:53 PM IST

करियर डेस्क. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashta Board) में पेपर लीक (Paper Leak) का मामला सामने आया है। कक्षा 12वीं परीक्षाओं के दौरान केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के टीचर को अरेस्ट किया है। मुंबई पुलिस ने मालाड इलाके से कक्षा 12वीं के केमिस्ट्री पेपर लीक मामले में एक कोचिंग सेंटर के टीचर को गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब परीक्षा देने एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचे कुछ स्टूडेंट्स के फोन में पहले से ही केमिस्ट्री का पेपर था। 

इसे भी पढ़ें- AISSEE 2022: सैनिक स्कूल ने जारी किया 6वीं क्लास का रिवाइज्ड रिजल्, जानें एडिमिशन के लिए क्या है प्रोसेस

Latest Videos

मामले में विले पार्ले पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले में जिस कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम मुकेश यादव है। पुलिस के अनुसार, कोचिंग संचालक मुकेश यादव ने परीक्षा शुरू होने से पहले अपने तीन विद्यार्थियों को वॉट्सएप पर कक्षा 12वीं केमिस्ट्री विषय का पेपर भेजा था। परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही एक व्हाट्सएप ग्रुप में परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, नेवी में निकली 1531 पदों के लिए भर्ती

पहले भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि इससे पहले भी, कई छात्रों और शिक्षकों ने सोशल मीडिया साइटों पर आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में कई परीक्षा केंद्रों पर धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं। बारहवीं कक्षा का केमिस्ट्री  का पेपर शनिवार को हुआ था। हालांकि परीक्षा से पहले ही पेपर छात्रों के मोबाइल में पहुंच गया था। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड में 12वीं क्लास की परीक्षाएं चल रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts