Sarkari Naukri 2022 : पुणे महानगर पालिका में सरकारी नौकरी का मौका, यहां मिलेगी हर डिटेल्स

Published : Jul 20, 2022, 06:00 PM IST
Sarkari Naukri 2022 : पुणे महानगर पालिका में सरकारी नौकरी का मौका, यहां मिलेगी हर डिटेल्स

सार

महाराष्ट्र में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं। उनकी उम्र 18 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा।

करियर डेस्क : महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Pune Municipal Corporation) ने 448 पदों पर भर्तियां (PMC Recruitment 2022) निकाली हैं। 20 जुलाई, 2022, बुधवार से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PMC की ऑफिशियल वेबसाइट pmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अगस्त, 2022 है।

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए 448 पद भरे जाएंगे। जिन पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इनक्रोचमेंट इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पद भी शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की इन भर्तियों में अलग-अलग पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। आवेदन करने की सोच रहे युवाओं को बता दें कि उनकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए।

आवेदन फीस, सेलेक्शन प्रॉसेस
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। नियम अनुसार आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को इसमें छूट दी गई है। उन्हें फॉर्म भरने के लिए 800 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिर डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन होगा और पास होने वाले उम्मीदवार का सेलेक्शन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें
DRDO में साइंटिस्ट बनने का मौका : 630 पदों पर निकली वैकेंसी, 29 जुलाई से पहले फटाफट कर लें आवेदन

पांच बड़ी सरकारी नौकरी : दिल्ली विश्वविद्यालय से सचिवालय तक में जॉब, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन


 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए