
करियर डेस्क. Prasar Bharati Recruitment 2020: मीडिया में करियर बनाने नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के लिए शानदार मौका है। प्रसार भारती ने डीडी न्यूज के लिए एंकर सह संवाददाता और कॉपी एडिटर के पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस नौकरी के लिए कैंडिडेट को एक खास भाषा में कमांड होनी चाहिए। वो है संस्कृत भाषा। दरअसल ये वैकेंसी संस्कृत एंकर और कॉपी एडिटर के लिए हैं। अधिक जानकारी लेने ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें यहां-
बता दें कि, इन पदों पर नियुक्ति कंट्रैक्ट बेस पर होगी यानी स्थाई नौकरी नहीं है। इसके लिए आवेदक को अपने आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से निर्धारति प्रारूप में भरकर भेजना है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2020 है।
पदों की कुल संख्या – 04 पद
संस्कृत एंकर सह संवाददाता
कॉपी एडिटर
महत्पूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख- 22 अक्टूबर 2020
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख- 20 नवंबर 2020
शैक्षिक योग्यता -
संस्कृत एंकर सह-संवाददाता
कैंडिडेट्स को किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से संस्कृत भाषा में परास्नातक डिग्री (आचार्य) पास होना जरूरी है। आवेदक को संस्कृत के अलावा हिन्दी और अंग्रेजी में भी लिखने व बोलने की क्षमता हो। इसके अलावा किसी संस्थान में 1 साल का अनुभव हो।
कॉपी एडिटर
इस पद के अप्लाई करने वाले आवदेक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से संस्कृत भाषा में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या फिर आवेदक पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया हो। साथ ही आवेदक के पास तीन साल का कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा:
संस्कृत एंकर सह-संवाददाता और कॉपी एडिटर के लिए वैकेंसी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
वेतनमान - संस्कृत एंकर को 33500 रुपए प्रतिमाह और कॉपी एडिटर को 41000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क – कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म के साथ 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जो कि डीडीओ, डीडी न्यूज, नई दिल्ली के नाम से बना हो जमा कराना होगा।
आवेदन भेजने की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म निर्धारित फ़ॉर्मेट में भरकर ऑफलाइन माध्यम से 20 नवंबर 2020 को शाम पांच बजे के पहले रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा। इसके बाद भेजे गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जायगा।
आवेदन भेजने का पता नीचे दिया गया है जिसमें पिन कोड भी शामिल है।
डिप्टी डायरेक्टर (HR) दूरदर्शन न्यूज,
रूम नंबर-413,
दूरदर्शन भवन,
टॉवर-बी, कॉपरनिकस मार्ग,
नई दिल्ली-110001
प्रसार भारती में बाकी वैकेंसी जानने के लिए यहां क्लिक करें-।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi