लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त ने सभी प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं। निर्धारित लक्ष्य से 20 फीसदी कम रिजल्ट आने पर एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।
करियर डेस्क. MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश में बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में बेहतर रिजल्ट के लिए टारगेट तय किए गए हैं। परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर हर स्कूल के प्रिंसिपल को टारगेट मिला है। इस टारगेट के तहत 10वीं-12वीं और 9वीं-11वीं के रिजल्ट बढ़ाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
टारगेट लिस्ट में परिणाम बीते साल से बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।
1. कक्षा 9वीं में 59%,11वीं में 81% तक रिजल्ट लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
2. कक्षा दसवीं में 64% और 12वीं में 73% तक रिजल्ट को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
रिजल्ट डाउन होने पर रोक दिया जाएगा प्रमोशन
लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त ने सभी प्राचार्य को निर्देश जारी किए हैं। निर्धारित लक्ष्य से 20 फीसदी कम रिजल्ट आने पर एक वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।