टल सकती हैं परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने समाप्त की टाइम टेबल की अनिवार्यता, अब 3 घंटे ही लगेंगे स्कूल

हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स किसी भी स्कूल से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं ले सकते हैं। छात्रों ने जिस स्कूल से प्रश्न पत्र लिया है उसी स्कूल में उसे जमा करना होगा।  संबंधित स्कूल विद्यार्थी का मूल्यांकन करके उनके अंक मूल स्कूल में उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही यदि शिक्षक चाहे तो घर ले जाकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे।

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त हो सकता है। हालांकि 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा और 10वीं-12वीं की होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार कार्यवाही का बंधन समाप्त कर दिया गया है। शाला प्रमुख 12 अप्रैल अथवा जिले में लॉक डाउन की स्थिति में जिस दिन लॉकडाउन खुलेगा, उस दिन स्थानीय परिस्थिति अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर-पुस्तिकाएं प्रदान कर सकेंगे। विद्यालयों में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय सुबह 9 से दोपहर 12 तक रखा गया है।

Latest Videos

आयुक्त लोक शिक्षण , जयश्री कियावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य अपने स्तर से अलग-अलग  कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर सकेंगे। विद्यार्थियों से पुनः उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए भी शाला प्रमुख अपने स्तर से तिथि निर्धारित कर सकेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा, यदि शिक्षक चाहे तो घर ले जाकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे।

दो दिन का रहेगा अवकाश
आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए 9 और 10 अप्रैल को अध्ययन अवकाश रहेगा। सभी शासकीय शालाएं आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 तक खुलेंगी। प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों से कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं एवं कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। विद्यार्थी घर पर प्रश्नों को हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सीमा में अपने विद्यालय में जमा कर सकेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport