MPPSC: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए Admit Card जारी हुए, ऐसे करें डाउनलोड

नोटिफिकेशन के अनुसार, जल संसाधन विभाग में सहायक सिविल इंजीनियर के 30 पदों के लिए रिक्तियां हैं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक-एक पद और ग्रेड 'ए' में बॉयलर इंस्पेक्टर के तीन पद हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2021 9:48 AM IST

करियर डेस्क. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Service Exam) के एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, विषय कोड, शिफ्ट टाइमिंग समेत अन्य जानकारी दी जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। 

कैसे डाउनलोड करें कार्ड
कैंडिडेट्स सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
एमपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
यहां रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें
सब्मिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

Latest Videos


इन पदों के लिए होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, जल संसाधन विभाग में सहायक सिविल इंजीनियर के 30 पदों के लिए रिक्तियां हैं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक-एक पद और ग्रेड 'ए' में बॉयलर इंस्पेक्टर के तीन पद हैं। औद्योगिक नीति (Industrial Policy) और निवेश संवर्धन विभाग ( Investment Promotion Department) में ग्रेड 'बी' में एक पद रिक्त है।


स्थगित हुई थी परीक्षा
बता दें कि राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 जून में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया था वहीं यह परीक्षा अब 14 नवंबर 2021(रविवार) को आयोजित होगी। आयोग के अनुसार, परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा  इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और सतना जिलों होगी।

इसे भी पढ़ें- 25 मिनट तक चला था UPSC Interview 2020, IPS बनने वाले 22 साल के आदर्श ने बताया- कैसे फेस किया इंटरव्यू

इसे भी पढे़ं- बैंक की नौकरी से छुट्टी लेकर शुरू की थी UPSC की तैयारी, दूसरे प्रयास में ही IPS बनेंगे अभिषेक सिंह

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला