NBCC Recruitment: एनबीसीसी में साइट इंस्पेक्टर की निकली वैकेंसी, जानें सभी पूरी डिटेल्स

Published : Mar 27, 2021, 02:51 PM ISTUpdated : Mar 27, 2021, 02:52 PM IST
NBCC Recruitment: एनबीसीसी में साइट इंस्पेक्टर की निकली वैकेंसी, जानें सभी पूरी डिटेल्स

सार

कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसमें उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी मार्क्स मिले हों। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास 4 साल का कार्यानुभव भी हो।

करियर डेस्क.  NBCC Site Inspector Recruitment 2021: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने साईट इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। 

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशेन

पदों का विवरण

साइट इंस्पेक्टर (सिविल) - 80 पद

अनारक्षित-33
ओबीसी-21
एससी-12
एसटी-06
EWS- 8

साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) - 40 पद

अनारक्षित-16
ओबीसी-11
एससी-06
एसटी-3
EWS- 4 

एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर भर्ती 2021: महत्त्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 मार्च 2021
आवेदन शुरू करने की आखिरी तारीख: 14 अप्रैल 2021

योग्यता मापदंड

साइट इंस्पेक्टर {सिविल} के लिए : उम्मीदवार कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कम से कम 4 वर्ष का कार्यानुभव हो।

साइट इंस्पेक्टर {इलेक्ट्रिकल} के लिए : कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो। इसमें उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी मार्क्स मिले हों। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास 4 साल का कार्यानुभव भी हो।

आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल से अधिक न हो।

चयन प्रक्रिया: NBCC में साईट इंस्पेक्टर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए की जायेगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा देश के 21 शहरों में होगी।

वेतन: जिस कैंडिडेट्स की नियुक्ति साईट इंस्पेक्टर के पद पर की जायेगी उसे 31000 /= रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ लें। 

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज