NCVT MIS ITI Result 2022: खत्म हुआ आईटीआई के छात्रों का इंतजार, 1st-2nd ईयर का रिजल्ट जारी

Published : Sep 07, 2022, 12:59 PM ISTUpdated : Sep 07, 2022, 01:08 PM IST
NCVT MIS ITI Result 2022: खत्म हुआ आईटीआई के छात्रों का इंतजार, 1st-2nd ईयर का रिजल्ट जारी

सार

आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी कि रोल नंबर, सेमेस्टर और एग्जाम पैटर्न की जरुरत पड़ेगी। आधिकारिक वेबसाइट पर फर्स्ट और सेकेंड ईयर के परिणाम चेक कर सकेंगे। 

करियर डेस्क : नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग  NCVT ने मैनेजमेंट इंफॉर्मेँशन सिस्टम (MIS) ने पहले और दूसरे साल की परीक्षाओं के लिए ITI के रिजल्ट (NCVT MIS ITI result 2022) जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट  ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट देखने को लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी कि रोल नंबर, सेमेस्टर और परीक्षा पैटर्न की जरूरत पड़ेगी।

How to check NCVT MIS ITI Result 2022, इस तरह चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले NCVT की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं,
  • अब होमपेज पर आईटीआई टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें 
  • स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा, जिसमें एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2022 दिखाई देगा.
  • एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब एक नया लॉग-इन पेज खुलकर आ जाएगा.
  • अपना रोल नंबर, परीक्षा प्रणाली, सेमेस्टर और अन्य जानकारी भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपकी स्क्रीन पर एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2022 आ जाएगा.
  • इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें. भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें.

परीक्षा पास करने के लिए कितने मॉर्क्स जरूरी
एनसीवीटी आईटीआई के पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं इसी साल परीक्षा बोर्ड की तरफ से अगस्त, 2022 में आयोजित की गई थीं। रिजल्ट आने के बाद वही, छात्र पास हुए हैं, जिन्हें कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स की जरुरत पड़ेगी। पहले और दूसरे वर्ष के छात्र अगर डॉयरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी लिंक मिल जाएगी। किसी भी तरह की समस्या के लिए  NCVT से संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
JEECUP Counselling 2022: यूपी पॉलेटेक्निक की काउंसलिंग शुरू, जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पूरा शेड्यूल

NEET NTA Result 2022: जानें कितने नंबर पर कौन-सी रैंक मिल सकती है, समझें कटऑफ-क्वॉलिफाइंग परसेंटाइल में अंतर

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद