सार
नीट यूजी 2022 के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगई। क्वॉलिफाइंग परसेंटाइल और कटऑफ से ज्यादा नंबर लाने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद स्कोर के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे।
करियर डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट यूजी का रिजल्ट (NEET NTA Result 2022) जारी कर सकता है। हालांकि एनटीए की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस साल इस परीक्षा के लिए 18 लाख 72 हजार 329 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिनमें 10 लाख 64 हजार तो सिर्फ छात्राएं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी संख्या में नीट के लिए आवेदन आए हैं। इस बार पिछले साल 2021 की तुलना में 2.5 लाख ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। 17 जुलाई, 2022 को परीक्षा का आयोजन हुआ। देश के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3,570 केंद्र बनाए गए थे। नीट रिजल्ट से पहले आइए समझते हैं क्या होता है कट-ऑफ और क्वॉलिफाइंग परसेंटाइल और कितने मार्क्स पर कौन-सी रैंक मिल सकती है..
कटऑफ और क्वालिफाइंग परसेंटाइल
नीट रिजल्ट में कटऑफ का मतलब होता है, वह मिनिमम नंबर या स्कोर जिसे प्राप्त करने के बाद कोई भी कैंडिडेट मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल होता है। वहीं, क्वॉलिफाइंग मार्क्स का मतलब वह परसेंटाइल जो उम्मीदवार को एग्जाम क्वॉलिफाई करने के लिए प्राप्त करने होते हैं। आरक्षित वर्गो के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स अलग-अलग हो सकते हैं। छात्र को अपनी कैटेगरी में न्यूनतम परसेंटाइल लाना अनिवार्य होता है।
किस मार्क्स पर कितनी रैंक (टेंटेटिव)
मार्क्स रैंक
720-715 1-19
710-700 23-202
698-690 204-512
688-680 522-971
679-670 992-1701
669-660 1702-2751
659-650 2759-4163
649-640 4170-6061
639-630 6065-8522
629-620 8535-11463
पिछले साल 2021 का नीट का कटऑफ
कैटेगरी पर्सेंटाइल कटऑफ
जनरल 50 पर्सेंटाइल 720-138
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एससी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एसटी 40 पर्सेंटाइल 137-108
यूआर-पीएच 45 पर्सेंटाइल 137-122
ओबीसी-पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एससी-पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एसटी-पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
इसे भी पढ़ें
NEET NTA Result 2022 Date: इंतजार खत्म ! आज आने वाला है नीट का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
इन मेडिकल कॉलेज में पढ़ना बेहद है सस्ता, NEET रिजल्ट से पहले देखें पूरी लिस्ट