
करियर डेस्क. NEET Result 2020: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सह प्रवेश परीक्षा 2020 (NEET 2020) के परिणाम और कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। नीट के रिजल्ट जारी हो गए हैं लेकिन अधिकृत ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने के कारण छात्र अपने परिणाम नहीं देख पाए हैं। सोशल मीडिया पर ऑफिशियल वेबसाइट धव्स्त होने को लेकर गुस्सा फूटा रहा है।
नीट यूजी -2020 परीक्षा का रिजल्ट एनटीए द्वारा अधिकृत ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर जारी किया जायेगा। कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर /रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें।
नीट रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ़ लिस्ट भी जारी की जानी है। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के कारण कैंडिडेट्स ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
A great result.. i am proud of myself..#NEETResult2020 #NEETRESULTS pic.twitter.com/b1sw64JEok
वैसे इस बार नीट 2020 का कट ऑफ़ थोडा ऊपर रहने की उम्मीद है क्योंकि इस बार नीट परीक्षा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते कई बार स्थगित करनी पड़ी थी। इससे परीक्षार्थियों को नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया था। साथ कुछ स्टूडेंट्स ने बताया था कि इस बार नीट परीक्षा का पेपर सामान्य से कुछ आसान था। इसलिए हो सकता है कि कट ऑफ लिस्ट थोड़ी ऊपर रहे।
इससे पहले करने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' नीट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
कई बार स्थगित होने के बाद NEET -2020 परीक्षा 13 सितंबर को देश भर में बनाये गए सैकड़ों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। इस परीक्षा में करीब 14.37 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसके बाद नीट परीक्षा 14 अक्टूबर 2020 को भी आयोजित की गई।
इस तिथि को आयोजित नीट परीक्षा में वे स्टूडेंट्स शामिल हुए जिन्होंने कोविड -19 के चलते 13 सितंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
मोबाइल फोन पर चेक करें रिजल्ट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi