18 अप्रैल को होगी NEET पीजी परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले जानें योग्यता, सेलेबस की पूरी जानकारी

NBE द्वारा शेड्यूल के मुताबिक, 18 अप्रैल 2021 को देशभर में नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021 Exam) आयोजित किये जाने लिए प्रस्तावित है। यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। 

करियर डेस्क.  NEET PG 2021 Registration: साल 2021 की नीट परीक्षा को लेकर इंतजार में बैठे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जल्द ही नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021 Exam) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इसके लिए एनबीए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल nbe.edu.in पर जारी करेगा।

यहां क्लिक कर देखें नीट पीजी परीक्षा से जुड़ा NBE का नोटिस 

Latest Videos

NBE द्वारा जरी शेड्यूल के मुताबिक, 18 अप्रैल 2021 को देशभर में नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2021 Exam) आयोजित किये जाने लिए प्रस्तावित है। यह एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। आइए जानते हैं कि कौन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं? 

NEET PG के लिए योग्यता: 

वे कैंडिडेट्स जिन्होनें एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर ली है। 30 जून 2021 को या इससे पहले इंटर्नशिप पूरी की है वे नीट पीजी परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं।

6102 सीटों पर एडमिशन के लिए होती है परीक्षा

आपको बता दें कि NEET PG 2021 Exam के जरिए परीक्षार्थियों को मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है। देश भर की सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में कुल 6102 सीटें हैं। नीट पीजी परीक्षा के तहत मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए 10821 सीटें, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए 19953 सीटें और पीजी डिप्लोमा के लिए 1979 सीटों पर दाखिला दिया जाता है।

NEET PG 2021 Exam में ऐसे आयेंगें प्रश्न

बता दें कि NEET PG 2021 Exam  कंप्यूटर मोड में 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 300 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। इसके लिए कुल 3.30 घंटे का समय निर्धारित है. परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से होगी। 

इस परीक्षा में प्री-क्लिनिकल, क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल विषयों के साथ-साथ एमबीबीएस प्रोगाम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल नीट पीजी परीक्षा के लिए कुल 1,67,102 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से कुल 1,60,888 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय