NEET UG Counselling 2022: आ गई नीट यूजी काउंसलिंग की डेट! जानें पूरी प्रॉसेस

नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के जरिए 607 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष और 603 BVSc और AH की सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

करियर डेस्क : नीट यूजी की काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही ग्रेजुएशन लेवल पर मेडिकल प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग शुरू कर सकता है। नीट एग्जाम क्वॉलिफाई करने वाले छात्र एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। काउंसलिंग के जरिए छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस समेत अन्य कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। यहां जानें काउंसलिंग की पूरी प्रॉसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स..

नीट काउंसलिंग की डेट (NEET UG Counselling 2022 Date)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी की काउंसलिंग 25 सितंबर, 2022 से शुरू होना जा रही है। हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से अब तक इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। एमसीसी जल्द ही छात्रों को काउंसलिंग की जानकारी देगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Latest Videos

चार राउंड में नीट काउंसलिंग 
ऑल इंडिया कोटे के तहत होने वाली काउंसलिंग चार राउंड में होगी। एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के मुताबिक काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी। एमसीसी की तरफ से मॉपअप राउंड सिर्फ केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए आयोजित किया जाता है। ऑल इंडिया कोटे के बदा जो सीटें बच जाती हैं, उन्हें स्टेट काउंसलिंग के जरिए भरा जाता है। इसके लिए एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे राउंड अपनाया जाता है।

नीट काउंसलिंग की प्रॉसेस (NEET UG Counselling 2022 Process)
सबसे पहले काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन
चॉइस फिलिंग ऑफ कॉलेज
स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन
सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट और एडमिशन

नीट काउंसलिंग से पहले इन बातों का रखें ध्यान
नया रजिस्ट्रेशन सिर्फ पहले तीन राउंड की काउंसलिंग में ही एक्सेप्ट किया जाएगा।
अपग्रेड और एग्जिट होने की सुविधा पहले राउंड में ही मिलेगी।
पहले दो राउंड या बाद की काउंसलिंग में सीट पा चुके कैंडिडेट्स सीट छोड़ने और आगे काउंसलिंग में सामिल नहीं हो सकेंगे।

नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट स्कोरकार्ड
नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड
आयु प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
12वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट
वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कुछ और
8-10 पासपोर्ट साइज के कलर फोटो
जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)

इसे भी पढ़ें
विदेश से करें मेडिकल की पढ़ाई: ये हैं सबसे कम फीस वाले देश, जानें एलिजिबिलिटी, क्राइटेरिया और आवदेन की प्रॉसेस

NEET UG Counselling 2022: यहां देखें स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स, आज ही कर लें Bookmark

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश