
एजुकेशन डेस्क। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान यानी नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (National Fashion Technology Institute) में आज 8 जनवरी को विलंब शुल्क यानी लेट फीस के साथ निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जारी रहेगा। आज के बाद यह रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस बंद हो जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को उनके केटेगरी के हिसाब से लागू आवेदन शुल्क यानी एप्लिकेशन फीस के अलावा 5000 रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। निफ्ट यूजी/पीजी और एनएलईए (यूजी) बी.डेस और B.F Tech परीक्षाएं 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएंगी। वहीं, इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 15 जनवरी को जारी किए जाएंगे। सभी यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीबीटी प्रवेश परीक्षा और जीएटी परीक्षा (सीबीटी) 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
जानिए निफ्ट रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए कैसे करें आवेदन-
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi