Pariksha pe charcha: परीक्षा में भूल जाएं पढ़ी हुई बात तो क्या करें, मोदी ने बताई याद करने की आसान ट्रिक

पीएम ने छात्रों से ऑनलाइन क्लासेस को लेकर भी कई टिप्स दिए। पीएम मोदी ने कहा- आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से चीजें आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि यह एक समस्या। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 1, 2022 8:00 AM IST / Updated: Apr 01 2022, 02:34 PM IST

करियर डेस्क. बार्ड परीक्षाओं का समय है। ऐसे में छात्र परीक्षाओं की तैयारियों में लगे हुए हैं। पीएम मोदी (PM modi) ने परीक्षा से पहले छात्रों को टेंशन फ्री रखने के लिए परीक्षा पे चर्चा (Pariksha pe charcha 2022) कार्यक्रम में कई टिप्स दिए। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी  से कई तरह के सवाल किए। एक छात्र ने पीएम मोदी से सवाल किया की परीक्षा के दौरान अगर पढ़ी हुई चीजें भूल जाएं तो क्या करें। इसके साथ ही उसने कई तरह के सवाल किए गए। आइए जानते हैं पीएम मोदी से छात्रों ने किस तरह के साल पूछे और पीएम ने उसका क्या जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें-  Pariksha Pe Charcha 2022: ऑनलाइन पढ़ाई वाले सवाल पर पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं

अगर पढ़ा हुआ सवाल भूल जाए तो?
पीएम मोदी से एक छात्र ने सवाल किया कि अगर एग्जाम के समय पढ़ा हुआ सवाल भूल जाएं तो इस स्थिति में क्या करें। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा- इसका मतलब है आपने पढ़ा तो है लेकिन ध्यान नहीं लगाया है। आपका ध्यान कहीं और था। पीएम मोदी ने छात्रों ने कहा कि जो कर रहे हैं उसे विस्तार से करिए। आप जिस जिस को पढ़ रहे हैं उसे बड़े ही ध्यान से पढ़ें। क्योंकि ध्यान से बड़ा कोई सांइंस होता ही नहीं है।

इसे भी पढ़ें- कौन है वो छात्र जिसका पीएम मोदी ने लिया ऑटोग्राफ, लड़के ने ऐसी चीज बनाई की पीएम ने मांग कर जेब में रख लिया

पीएम मोदी ने कहा- ध्यान बहुत सरल है। इसके लिए जरूरी है कि  आप जिस पल में हैं, उस पल को जीने की कोशिश कीजिए। अगर आप उस पल को जी भरकर जीते हैं तो वो आपकी ताकत बन जाता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को लगता है कि मुझे याद नहीं रहता है, ये मैं भूल गया। लेकिन एग्जाम के समय पर अचानक ऐसी चीजें निकलने लगेंगी के आप सोचेंगे कि मैनें तो कभी इस विषय को छुआ तक नहीं था, लेकिन अचानक सवाल आ गया और मेरा जवाब भी बहुत अच्छा रहा। इसलिए ध्यान जरूरी है।

खुद का भी एग्जाम लें
पीएम मोदी ने कहा- कभी-कभी आप खुद का भी एग्जाम लें, अपनी तैयारियों पर मंथन करें, रीप्ले करने की आदत बनाएं। ऐसा करने से आपको एक नई दृष्टि मिलेगी।  इसलिए खुद का भी एग्जाम समय-समय पर करते रहिए।  

Read more Articles on
Share this article
click me!