Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी 7 अप्रैल को करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', टीचर्स/पैरेंट्स से होगा संवाद

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है। पीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 1:07 PM IST / Updated: Apr 05 2021, 06:39 PM IST

करियर डेस्क. Pariksha Pe Charcha: कोरोना महामारी के बीच बिहार में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 78 फीसदी से ज्यादा बच्चे सफल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द छात्रों के साथ वार्षिक संवाद करने वाले हैं। पीएम के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन 7 अप्रैल को शाम 7 बजे होगा। 

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है। पीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

 

 

14 मार्च को खत्म रजिस्ट्रेशन हुए पूरे

इस चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 14 मार्च को खत्म हो गया। चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिए छात्रों का चयन किया गया। प्रधानमंत्री के साथ स्कूली छात्रों की ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। 

अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ बात करेंगे PM

प्रधानमंत्री ने वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा’ के तहत मार्च में छात्रों के अलावा अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद कर इस संवाद के दौरान सवाल पूछने वालों का चयन प्रतियोगिता के जरिए किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था, ‘लोगों की मांग पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2021 में इस बार अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। मैं छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से बड़ी संख्या में परीक्षा पे चर्चा 2021 में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। ’

छात्रों के लिये प्रतियोगिता के संबंध में ये पांच विषय रखे गए थे

 

देश के विभिन्न राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। मई में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं हैं। फरवरी और मार्च में बिहार परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में प्री बोर्ड परीक्षाओं को कोविड महामारी के चलते टाल दिया गया है। कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 

Share this article
click me!