Exams Postponed: IIT और IIIT की ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित, मई में होने थे एग्जाम

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए फिलहाल मई 2021 के लिए शेड्यूल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रह सकती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 9:54 AM IST

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी आईआईटी, ट्रिपल आईटी और अन्य सीएफटीआई ( IITs, IIITs and other CFTIs) को मई 2021 में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित (postpone) करने के लिए कहा है। परीक्षाएं ऑनलाइन अनुसूची के अनुसार जारी रह सकती हैं। COVID 19 की मौजूदा स्थिति के आधार पर जून 2021 के पहले सप्ताह में इस निर्णय की समीक्षा की जाएगी। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर कहा- COVID-19 की दूसरी लहर के कारण, शिक्षा मंत्रालय ने मई में होने वाली सभी ऑफ़लाइन परीक्षाओं को स्थगित करने को कहा है। हालांकि, ऑनलाइन परीक्षा (Online Exams) जारी रख सकते हैं।

सहायता प्रदान की जाए
शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि संस्थानों को यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है कि यदि संस्थान में से किसी को भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल संभव सहायता प्रदान की जाए ताकि वह जल्द से जल्द संकट से बाहर आए। सभी संस्थानों को एलिजिबल लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। 

Latest Videos

सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित किया
यह आदेश पूरे देश में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों पर लागू है। इससे पहले, कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने पहले ही अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में अंतिम वर्ष की अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाओं को 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee