Pariksha Pe Charcha 2021: PM मोदी से इस बार जुड़ेंगे दुनिया भर के छात्र, 5 आसान स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

इस साल मार्च 2021 में होने वाली परीक्षा पे चर्चा अकेले भारतीय बच्चों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुनिया भर के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। कई देशों के छात्रों की मांग पर ये फैसला लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 7:51 AM IST / Updated: Mar 02 2021, 01:26 PM IST

करियर डेस्क. Pariksha Pe Charcha 2021: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर साल परीक्षा पर चर्चा (PPC) कार्यक्रम के जरिए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से बात करते हैं। खबर है कि, इस साल मार्च 2021 में होने वाली परीक्षा पे चर्चा अकेले भारतीय बच्चों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दुनिया भर के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। कई देशों के छात्रों की मांग पर ये फैसला लिया गया है।

इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र भी शामिल हैं, जो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 मार्च है।

वर्चुअल ऑडिटोरियम में ऑनलाइन होगा पूरा कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा पे चर्चा के आयोजन को वैसे तो इस बार ऑनलाइन ही रखा गया है, लेकिन इस बार इसके तकनीक की मदद से एक ऐसा वर्चुअल ऑडिटोरियम बनाने की तैयारी है, जो कार्यक्रम को ऑफलाइन जैसा अहसास कराए। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इसकी तैयारी में जुटी गई है।

‘एक्जाम वॉरियर्स’ का आएगा दूसरा भाग

छात्रों से परीक्षा पर चर्चा से पहले पीएम मोदी की परीक्षा पर आधारित पुस्तक ‘एक्जाम वॉरियर्स’ के दूसरे भाग को भी जारी करने की योजना है। बता दें कि इस पुस्तक का पहला भाग 2018 में आया था। इसमें पीएम ने छात्रों को अच्छे अंक लाने सहित पढ़ाई के दौरान खुद को फिट रखने के टिप्स दिए हैं। माना जा रहा है कि नई किताब में पीएम ने पढ़ाई और कौशल से जुड़े कुछ नए टिप्स दिए होंगे।

छात्रों के अलावा शिक्षक/ अभिभावक भी ले सकते हैं भाग

अब हम आपको बताते हैं कि पीएम मोडी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कौन लोग भागीदारी ले सकते हैं? इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है इसलिए केवल 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। शिक्षकों/ अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता के दरवाजे खुले हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से न केवल आप सुझाव व सलाह पाएंगे, बल्कि आप उनसे अपने मन के सवाल भी पूछ सकते हैं। इस आयोजन शामिल होना बहुत ही आसान है। अगर आप बोर्ड स्टूडेंट्स हैं और इस आयोजन में शामिल होना चाहते है, तो ऐसे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

स्टेप 1. सबसे पहले https://innovateindia.mygov.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद ppc-2021 पर क्लिक करें।

स्टेप 3. यहां पेज पर ऊपर दायी तरफ दिए गए “भाग लें/ Participate” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. भाग लेने के लिए आपकों लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपनी ई-मेल आईडी अथवा मोबाईल नंबर के साथ पास्वर्ड देना होगा।

स्टेप 5. अब कार्यक्रम के लिए दी गई किसी थीम को चुने।

Note: पीएम मोदी के लिए 500 शब्दों में एक प्रश्न भी भेज सकते हैं। Mygovt प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। भारत से बाहर के प्रतियोगी ई-मेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Share this article
click me!