Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए रेलवे में 165 वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

Published : Mar 02, 2021, 12:45 PM ISTUpdated : Mar 02, 2021, 01:14 PM IST
Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए रेलवे में 165 वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगी सीधी भर्ती

सार

सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल में ट्रेड अपरेंटिस की 165 वैकेंसी है। नोटिफिकेशन के अनुसार ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी हैं।

करियर डेस्क. 10th Pass Jobs: इस समय बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर आपकी योग्यता कम और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो हम आपके लिए शानकदार खबर लेकर आए हैं। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए अपरेंटिस की भर्ती निकली हैं। और खास बात ये है कि चयनित होने के लिए कोई लिखित परीक्षा भी नहीं देनी होगी बस कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

सवारी डिब्बा पुनर्निमाण कारखाना, भोपाल में ट्रेड अपरेंटिस की 165 वैकेंसी है। नोटिफिकेशन के अनुसार ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी हैं।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन की शुरुआत- 01 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि-30 मार्च 2021

कुल पदों की संख्या- 165

फिटर- 45

  • गैस और इलेक्ट्रिक वेल्डर- 28
  • इलेक्ट्रिशियन- 18
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 08
  • सेक्रिटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी)-05
  • पेंटर (जनरल)- 10
  • कारपेंटर- 20
  • प्लंबर- 08
  • सिविल ड्रॉफ्टमैन- 02
  • टेलर (जनरल)- 05
  • डीजल मैकेनिक- 07
  • मैकेनिक ट्रैक्टर- 04
  • ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल- 05

 

आवश्यक योग्यता- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना आवश्यक है।

आयुसीमा-

न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है। एससी/एसटी को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष और शारीरिक रूप से दिव्यांग को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि एक्स सर्विसमैन के लिए भी 10 वर्ष की छूट है।

आवेदन शुल्क- 100 रुपये+पोर्टल फीस 70 रुपये+ जीएसटी

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थी का चयन 10वीं कक्षा में हासिल अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन -

  • अभ्यर्थी अपरेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर पश्चिम मध्य रेलवे के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा।
  • उसे क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा
  • यहां क्लिक करके नोटिफिफिकेशन देखें
  • फिर आवेदन करें
  • फॉर्म भरने के बाद उसका PDF सेव कर लें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासकोड भी सेव करके रखें।

PREV

Recommended Stories

मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास VVIP गाड़ियां, देश के 8 यंग यूट्यूबर की कमाई भी हैरान करने वाली