
एजुकेशन डेस्क। PPC-2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पिछले साल 2021 की तर्ज पर इस साल भी बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले पीपीसी-2023 के जरिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात करेंगे। बता दें कि इस सेशन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव जाते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अभी पंजीकरण जारी है और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 30 दिसंबर 2022 को बंद होगा।
पीपीसी-2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पे चर्चा का किट भी दिया जाएगा। पिछले शिक्षण सत्र के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022 को आयोजित हुआ था। हालांकि, इस सत्र (PPC-2023) के लिए अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी 2018 से हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को उनके द्वारा दिए गए सब्जेक्ट पर बेस्ट राइटिंग के जरिए चुना जाता है। शिक्षा मंत्रालय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए परीक्षा पर चर्चा-2023 की थीम पहले ही शेयर कर चुका है। यहां स्टेप्स में समझते हैं कि इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम के लिए आवेदन कैसे करें।
4 स्टेप्स में समझिए कैसे करना होगा डाउनलोड -
7 स्टेप्स में जानिए परीक्षा पे चर्चा-2023 का प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें-
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi