इस राज्य में फिर शुरू हुईं LKG और UKG की ऑफलाइन क्लास, पैरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान

देश में कोरोना (covid 19) के कम होते मामलों के चलते देश के सभी राज्यों में जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन क्लास (Online class) बंद हो गई हैं और ऑफलाइन टीचिंग शुरू हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 4:36 AM IST

करियर डेस्क. देश में कोरोना (covid 19) के कम होते मामलों के चलते देश के सभी राज्यों में जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। इसी कड़ी में देश की शिक्षा व्यवस्था को भी सामान्य तरीके से चलाने के लिए स्कूलों को एक बार फिर से खोला जा रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन क्लास (Online class) बंद हो गई हैं और ऑफलाइन टीचिंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब पुडुचेरी ने सोमवार (14 मार्च) को स्कूल फिर से खोल दिए हैं। केन्द्र शासित प्रदेश में  LKG और UKG की क्लासेस ऑफलाइन कर दी है। वहीं, पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें की बच्चे स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाकर रखें और अपने साथ सैनिटाइजर रखें।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

Latest Videos

पुडुचेरी शिक्षा विभाग ने क्लास फिर से ओपन करने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया था। ये सभी क्लासेस मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण बंद थी और बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से स्टडी कर रहे थे। स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार सभी स्कूलों के हेड से कहा गया है कि वे अपने स्कूलों में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है। सीनियर हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 13 मार्च को कोरोना का केवल एक मामला सामने आया है। जबकि कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में यहां किसी की भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कारण अभी तक 1962 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
 
मंत्री मे ट्वीट कर दी थी जानकारी
पुडुचेरी के गृह और शिक्षा मंत्री ए नमस्वियम ने कहा कि महामारी के कारण कक्षाएं निलंबित कर दी गई थीं। स्कूलों को सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने का आदेश दिया गया था। कक्षा 1 से 12 की पढ़ाई पहले ही फिर से शुरू हो चुकी है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा- “एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं सोमवार से पुडुचेरी में फिर से खुलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कोरोना महामारी कम हो रही है। 

4 फरवरी से शुरू हुई थी ऑफलाइन परीक्षा
पुडुचेरी में 4 फरवरी को ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई थीं। बता दें कि इस दौरान स्कूलों में कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जै रहै है। मास्क पहने छात्रों को सैनिटाइजेशन के बाद ही परिसर में जाने दिया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम