राजस्थान बोर्ड 10वीं /12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस बार लिखित परीक्षा के बाद होंगे Practical Exam

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 2021 (Rajasthan Board Exam 2021) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो सकती हैं। वहीं इस बार 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) लिखित परीक्षाओं के बाद होंगी। इसी तरह कक्षा 1 से 9 और 11वीं की परीक्षाएं भी जून में आयोजित होंगी।

करियर डेस्क. पूरे देश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सूचनाएं सामने आ रही हैं। CBSE बोर्ड की तरह राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं क्लास  की परीक्षाएं मई से शुरू होने की संभावना है। हालांकि अभी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 2021 (Rajasthan Board Exam 2021) में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो सकती हैं। इसके लिए जल्द डेटशीट जारी की जाएगी। आधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Latest Videos

लिखित परीक्षाओं के बाद होंगे प्रैक्टिकल

इस बार 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) लिखित परीक्षाओं के बाद होंगी। इसी तरह कक्षा 1 से 9 और 11 वीं की परीक्षाएं भी जून में आयोजित होंगी।

15 मई से 15 जून तक परीक्षाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच कराने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के हवाले से कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षाएं 15 मई के आसपास शुरू होंगी, जो 15 जून तक चलेंगी। CBSE बोर्ड की तरह यहां कोविड के कारण परीक्षाएं देरी से आयोजित की जा रही हैं। साथ ही इससे बच्चों को तैयारी के लिए और समय मिल जाएगा। 

सिलेबस में की गई कटौती

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए सिलेबस में भी कटौती की है। इसी तरह विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कक्षा 1 से 9 और 11 की परीक्षा जून से शुरू हो सकती हैं। नए सत्र की शुरूआत जुलाई से हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah