उम्मीदवार जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर इंडियन आर्मी ज्वॉइन कर सकते हैं। केवल आवेदन ऑनलाइन के जरिए आप फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 194 पदों को भरा जाएगा।
करियर डेस्क. Indian Army Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यहां इंडियन आर्मी में रिलीजियस टीचर्स के 194 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। मतलब धार्मिक कर्मकांड से जुड़े लोग यहां पक्की कनौकरी पा सकते हैं। उम्मीदवार जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर इंडियन आर्मी ज्वॉइन कर सकते हैं।
केवल आवेदन ऑनलाइन के जरिए आप फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 194 पदों को भरा जाएगा।
इंडियन आर्मी के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 11 जनवरी 2021 से आरंभ हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी 2021 है। लिखित परीक्षा आयोजित होने की तारीख – 27 जून 2021 है।
यह रिक्रूटमेंट इंडियन आर्मी में रिलीजियस टीचर्स के पद पर जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर आरआरटी कोर्सेस 91, 92, 93, 94 और 95 के लिए होगा। विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन है। ये डिग्री किसी भी डिस्प्लिन में हो सकती है।
पदों का विवरण
आयु सीमा –
इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 साल से कम और 34 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी 01 अक्टूबर 1987 से 30 सितंबर 1996 के बीच जन्में कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिर जेसीओ (आरटी) के तौर पर इनरोल कर दिया जाएगा, जिससे वे अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर सकें।
शारीरिक नाप तौल:
सेना में धर्म शिक्षक बनने के लिए सभी कैंडिडेट्स की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए। गोरखा एवं लदाखी, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और लक्षदीप के कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त चेस्ट 77 सेमी और वजन 50 किलो होना चाहिए। गोरखा एवं लदाखी उम्मीदावरों के लिए वजन 48 किलो निर्धारित है।
दौड़: भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। पर्वतीय इलाकों में ऊंचाई के अनुसार इस अवधि में 30 सेकेंड से 120 सेकेंड का अतिरिक्त समय भी दिया जाता है।