राजस्थान बोर्ड 10वीं /12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस बार लिखित परीक्षा के बाद होंगे Practical Exam

Published : Jan 13, 2021, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 13, 2021, 11:50 AM IST
राजस्थान बोर्ड 10वीं /12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस बार लिखित परीक्षा के बाद होंगे Practical Exam

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 2021 (Rajasthan Board Exam 2021) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो सकती हैं। वहीं इस बार 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) लिखित परीक्षाओं के बाद होंगी। इसी तरह कक्षा 1 से 9 और 11वीं की परीक्षाएं भी जून में आयोजित होंगी।

करियर डेस्क. पूरे देश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सूचनाएं सामने आ रही हैं। CBSE बोर्ड की तरह राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं क्लास  की परीक्षाएं मई से शुरू होने की संभावना है। हालांकि अभी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड 2021 (Rajasthan Board Exam 2021) में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो सकती हैं। इसके लिए जल्द डेटशीट जारी की जाएगी। आधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

लिखित परीक्षाओं के बाद होंगे प्रैक्टिकल

इस बार 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) लिखित परीक्षाओं के बाद होंगी। इसी तरह कक्षा 1 से 9 और 11 वीं की परीक्षाएं भी जून में आयोजित होंगी।

15 मई से 15 जून तक परीक्षाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच कराने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के हवाले से कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षाएं 15 मई के आसपास शुरू होंगी, जो 15 जून तक चलेंगी। CBSE बोर्ड की तरह यहां कोविड के कारण परीक्षाएं देरी से आयोजित की जा रही हैं। साथ ही इससे बच्चों को तैयारी के लिए और समय मिल जाएगा। 

सिलेबस में की गई कटौती

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए सिलेबस में भी कटौती की है। इसी तरह विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कक्षा 1 से 9 और 11 की परीक्षा जून से शुरू हो सकती हैं। नए सत्र की शुरूआत जुलाई से हो सकती है। 

PREV

Recommended Stories

RRB NTPC ग्रेजुएट CBT 2 रिजल्ट 2025 जारी, यहां चेक करें मेरिट लिस्ट और आगे का प्रोसेस
Bombay HC Jobs 2025: क्लर्क से चपरासी तक 2381 वैकेंसी, कौन पात्र और कब तक करें अप्लाई