Rajasthan Board Exam Datesheet: राजस्थान बोर्ड 9वीं,11वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कक्षा 9वीं की परीक्षाएं होगी। वहीं दूसरी पाली में 12.30 बजे से 3.45 बजे तक कक्षा 11वीं की परीक्षाएं होंगी। 11वीं की परीक्षाएं सुबह की भी पाली में होगी।

करियर डेस्क. Rajasthan Board Exam DateSheet:  राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। विद्यार्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा डेटशीट जारी कर सकते हैं। जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 9वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2021 और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं  24 अप्रैल से शुरू होंगी। यहां क्लिक कर डाउनलोड करें डेटशीट

दो पालियों में होगी परीक्षाएं
  
9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कक्षा 9वीं की परीक्षाएं होगी। वहीं दूसरी पाली में 12.30 बजे से 3.45 बजे तक कक्षा 11वीं की परीक्षाएं होंगी। 11वीं की परीक्षाएं सुबह की भी पाली में होगी।

Latest Videos

11वीं परीक्षा की डेटशीट

24 अप्रैल – ड्रॉईंग (सुबह), इकनॉमिक्स (दोपहर)
26 अप्रैल – समाजशास्त्र, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस (सुबह); हिंदी अनिवार्य (दोपहर)
28 अप्रैल – अंग्रेजी अनिवार्य (दोपहर)
29 अप्रैल – लोक प्रशासन (सुबह); साहित्य प्रश्न पत्र (दोपहर)
30 अप्रैल – संस्कृत साहित्य (सुबह); भूगोल, कृषि, अंग्रेजी टाइप (दोपहर)
1 मई – गृह विज्ञान (सुबह); रसायन विज्ञान, कृषि रसायन, बिजनेस स्टडीज, इतिहास(दोपहर)
3 मई – अंग्रेजी साहित्य (सुबह); फिजिक्स, एकाउंट्स, राजनीति विज्ञान (दोपहर)
4 मई – गणित, संगीत, इंस्ट्रूमेंटल संगीत, कंठ (सुबह)

9वीं परीक्षा की डेटशीट

26 अप्रैल – अंग्रेजी
28 अप्रैल – विज्ञान
29 अप्रैल – संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती और सिंधी
30 अप्रैल – हिंदी
1 मई – सामाजिक अध्ययन
3 मई – गणित

कैसे डाउनलोड करें डेटशीट 

Share this article
click me!

Latest Videos

Earthquake : 'सब हिले-डुले लगा, पंखा डोले लगा' पहले नहीं सुनी होगी ऐसी आंखोंदेखी #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
Asaram Bail News : इन शर्तों के साथ आसाराम बापू को मिली जमानत