राजस्थान होम गार्ड विभाग में होम गार्ड के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती निकली है। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज गुरुवार, 12 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। इस अभियान के जरिए 3842 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
करियर डेस्क। राजस्थान होम गार्ड विभाग में होम गार्ड के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान होम गार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज गुरुवार, 12 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। इस अभियान के जरिए तीन हजार 842 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजस्थान होम गार्ड विभाग ने होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान होम गार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया आज, गुरुवार 12 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 11 फरवरी 2023 को समाप्त होगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 3842 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
क्या है पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 8 पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा का पूरा विवरण वेबसाइट पर दिए गए डिटेल नोटिफिकेशन पर उपलब्ध होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या है
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्ट लिस्टिंग के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिर शारीरिक मानक परीक्षण तथा लिखित परीक्षा के बाद सेलेक्ट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क कितना है
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस और एमबीसी केटेगरी के लिए 200 रुपए है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राजस्थान होम गार्ड विभाग की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें