राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 परीक्षा की तारीखें घोषित, फिलहाल नहीं दी गई परीक्षा केंद्रों की जानकारी

उम्‍मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डेट चेक कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्‍टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को आयोजित होगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 6:34 AM IST

करियर डेस्क. Rajasthan Police Constable Exam Date: राजस्थान पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 17.5 लाख उम्‍मीदवारों का इंतजार खत्‍म हो गया है। उम्‍मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डेट चेक कर सकते हैं।

जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्‍टेबल भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को आयोजित होगी। हालांकि फिलहाल परीक्षा केंद्र की जानकारी जारी नहीं की गई है। 

Latest Videos

कल जारी होगी केंद्रों से जुड़ी जानकारी

25 अक्‍टूबर को दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर परीक्षा केंद्र किस जिले में है, इसकी जानकारी जारी की जाएगी।

5438 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती

SSO ID से लॉगइन कर उम्‍मीदवार चेक कर सकेंगे। वहीं, लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सूचना अलग से जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राजस्‍थान पुलिस के 5,438 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती होने वाली है।

कोरोना के कारण टली परीक्षा

दरअसल, यह भर्ती परीक्षा इस साल मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस माहामारी के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था। हालांकि इससे पहले भी जुलाई में इस परीक्षा को आयोजित करने की कवायद थी, लेकिन स्‍थ‍िति को देखते हुए उसे भी आगे के लिये टाल दिया गया।

बता दें कि उम्‍मीदवारों को शुरुआती दो साल ट्रेनिंग में रहना होगा। इस दौरान उन्‍हें 14600 रुपये प्रति माह सैलरी के रूप में प्राप्‍त होगा। इस समयावधि के बाद उम्‍मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्‍त होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया