राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : सफल अभ्यर्थियों को अब आगे क्या करना होगा, जानें

Published : Aug 25, 2022, 11:30 AM IST
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : सफल अभ्यर्थियों को अब आगे क्या करना होगा, जानें

सार

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। 14 मई का पेपर लीक हो गया था, जिसे बाद में 2 जुलाई, 2022 को कराया गया। उस दिन करीब ढाई लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। बुधवार को रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ।  

करियर डेस्क : राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Rajasthan Police Constable Result 2022) जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइड police.rajasthan.gov.in पर अपना अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 4 हजार 388 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा का पूरा रिजल्ट इस हफ्ते तक आ जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को अभी दो प्रॉसेस से गुजरना होगा। आइए जानते हैं कि कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे क्या करना होगा?

रिजल्ट के बाद अब आगे क्या
पुलिस विभाग की एडीजी बिनीता ठाकुर ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और माप तोल (पीएसटी) यानी फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें चयनित होने के बाद उनका फाइनल सेलेक्शन होगा। सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से फिजिकल टेस्ट शुरू हो सकता है।

मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन
एडीजी बिनीता ठाकुर के अनुसार, फिजिकल टेस्ट सफलता पूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी आधार पर चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कैटेगिरी के अनुसार कट ऑफ तय किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी 35 प्रतिशत, एससी 30 और एसटी उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत मार्क्स की जरुरत होगी।

फिजिकल टेस्ट संबंधित जानकारी
पुरुष उम्मीदवार की हाईट- 169 सेमी
छाती बिना फुलाए- 81 सेमी
छाती फुलाकर- 86 सेमी
महिला उम्मीदवार की लंबाई- 152 सेमी

इसे भी पढ़ें
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021, परीक्षा का प्रोविजनल एग्जाम रिजल्ट हुआ जारी, कैंडिडेट ऐसे करें चेक

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : कितने नंबर पाने वाले उम्मीदवार होंगे पास, देखें टेंटेटिव कट-ऑफ


 

PREV

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?