सार

राजस्थान में आयोजित हुई  राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के  गृह रक्षा तथा आरएसी  बटालियन्स, हाडी रानी, महाराणा प्रताप एवं एमबीसी खैरवाडा के सफल अभ्यर्थियों का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम बुधवार के दिन घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट में इसे देख सकते है।

जयपुर. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021 के विज्ञापित 4 हजार 588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के घोषित 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के गृह रक्षा विभाग तथा आर.ए.सी. की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम्, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाडी रानी महिला बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन एवं एमबीसी खैरवाडा/बॉसवाडा के सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वैबसाईट (www.police.rajasthan.gov.in) पर अपलोड करा दिया गया है। साथ ही लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 

अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्रीमती बिनीता ठाकुर ने बताया कि इन पदों के लिए दिनांक 13 मई से 16 मई 2022 एवं 2 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।उन्होंने बताया कि शेष जिला/यूनिट/बटालियन की लिखित परीक्षा का परिणाम शीध्र ही विभाग की वैबसाईट पर अपलोड किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021 के विज्ञापित 4 हजार 588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग, राजस्थान के विज्ञापित 141 पदों की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्ति उपरान्त अन्तिम उत्तर कुंजी विभाग की वैबसाईट (www.police. rajasthan.gov.in) पर अपलोड करा दी गई है।

इस तरह से देखे अपना रिजल्ट-
सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
» या फिर नीचे दिए गये राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को क्लिक करें।
» रिजल्ट खोजने के लिए होम पेज पर जाएं।
» उसके बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को क्लिक करें।
» यहां अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
» रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल गया होगा।
» डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
» भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट / पीडीएफ सेव कर लेवे।

बुधवार 24 अगस्त की शाम को रिजल्ट आने के बाद सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से फिजिकल की परीक्षा शुरू हो सकती है।रिजल्ट जारी होने  के बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए जो कैंडिडेट सफल हो गए हो वो अपने सभी डॉक्यूमेंट  तैयार रखे।

यह भी पढ़े- जमशेदपुर: 2 लाख रुपए ब्राउन शुगर के साथ पति-पत्नी समेत 3 गिरफ्तार, 3 साल की मासूम भी हुई सजा की शिकार