Rajasthan Police Constable Exam: संशोधित आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 5 हजार पदों के लिए होगी भर्ती

Published : Dec 13, 2021, 04:58 PM IST
Rajasthan Police Constable Exam: संशोधित आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 5 हजार पदों के लिए होगी भर्ती

सार

जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स  ऑफिशयल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। बता दें कि कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2020 से  8 नवंबर 2020 तक किया गया था।

करियर डेस्क. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam) भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड (Rajasthan Police Recruitment Board) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल जनरल और कांस्टेबल चालक (Constable General and Constable Driver ) के पद के लिए संशोधित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2019 की आंसर की (answer key) जारी कर दिया है। 

जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स  ऑफिशयल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। बता दें कि कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2020 से  8 नवंबर 2020 तक किया गया था। इसके साथ ही जारी की गई आंसर-की पर कैंडिडेट्स 18 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

कैसे डाउनलोड करें आसंर की
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स police.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। लेकिन जिन कैंडिडेट्स को आंसर की डाउनलोड करने या देखने पर दिक्कत हो रही है। उनके लिए हम आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं।  

  • कैंडिडेट्स  सबसे पहले police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आंसर की करेक्शन फॉर कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जानकारी के भरकर लॉगिन करें।
  • फिर आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी अब कैंडिडेट्स इस डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
आपको बता दें कि संशोधित आंसर-की पर मिलने वाली आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। परीक्षार्थी 18 दिसंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल जनरल और कॉन्स्टेबल के कुल 5000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है