राजस्थान लोक सेवा आयोग की ग्रेड 2 की परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर विभाग की ओर से जो सूचना दी गई है, उसके मुताबिक यह परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
करियर डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ग्रेड 2 में भर्ती के लिए प्रवेश पत्र इसी हफ्ते जारी होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार खबर में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी डिटेल देख सकते हैं। इस परीक्षा में उम्मीदवार सीनियर टीचर ग्रेड 2 प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। वैसे, विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर परीक्षा से जुड़ी डिटेल जिले के हिसाब से देखी जा सकती है। यह परीक्षा आगामी 21 दिसंबर, 24 दिसंबर, 26 दिसंबर और 27 दिसंबर 2022 को राज्यभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
दो पाली में आयोजित होंगी परीक्षाएं
ग्रुप ए की परीक्षा 21 दिसंबर 2022 को होगी, जबकि ग्रुप बी की परीक्षा 22 दिसंबर 2022 और 23 दिसंबर 2022 को होगी। वहीं, ग्रुप सी की परीक्षा 24 दिसंबर 2022, 26 दिसंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को होगी। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगी।
परीक्षा से चार दिन पहले अपलोड होगा एडमिट कार्ड
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ग्रेड 2 के एडमिट कार्ड 2022 के लिए परीक्षा और जिले की डिटेल जांचने के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां अभ्यर्थी अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। विभागीय सूत्रों की मानें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड एसएसओ पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी इन दोनों में किसी भी वेबसाइट से एडमिट कार्ड अपलोड कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें