गुरुवार रात राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है। 23 और 24 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था। पहली शिफ्ट में लेवल-1 और बाकी की तीन शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षाएं हुई थीं।
करियर डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट की आंसर-की (REET 2022 Answer Key) जारी कर दी है। बोर्ड ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए अलग-अलग लेवल पर हुई परीक्षा के 10 प्रश्नों में बोनस अंक देने का ऐलान किया है। गुरुवार को पांच-पांच पेज की आंसर-की जारी की गई है। बोर्ड की तरफ से माना गया है कि पेपर में आए 8 प्रश्न ऐसे थे, जिनके दो विकल्प सही थे, जबकि एक प्रश्न ऐसा था कि उसके तीन विकल्प सही थे। इन्हीं प्रश्नों को मिलाकर कुल 10 प्रश्नों पर परीक्षार्थियों को बोनस नंबर देने का ऐलान किया गया है। हालांकि लेवल-1 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए कोई बोनस अंक नहीं है। जबकि बोर्ड ने लेवल-1 के पेपर में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न-12 में विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं।
किस लेवल की परीक्षा पर कितने बोनस अंक
लेवल 2 - 23 जुलाई को दूसरी शिफ्ट में आयोजित पेपर पर 3 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई को तीसरी शिफ्ट में आयोजित पेपर पर 4 बोनस अंक
लेवल 2 - 24 जुलाई को चौथी शिप्ट में आयोजित पेपर पर 3 बोनस अंक
25 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति
रीट की परीक्षा में शामिल किसी भी उम्मीदवार को अगर आंसर-की के किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो वे 25 अगस्त, 2022 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न है. परीक्षार्थी को हर सवाल के लिए इतनी ही फीस देनी होगी। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार होंगी। अगर कोई छात्र ऑफलाइन और बिना प्रमाण के आपत्ति दर्ज करवाता है तो बोर्ड विचार नहीं करेगा।
राजस्थान की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है रीट
राजस्थान पात्रता परीक्षा यानी रीट राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। इस साल 23-24 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार सिर्फ राजस्थान से ही हैं, जबकि 2 लाख के करीब उम्मीदवार अलग-अलग राज्यों से इस परीक्षा में शामिल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
REET 2022 Answer Key: रीट आंसर-की पर ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्ति, जानें क्या है पूरी प्रॉसेस
REET Exam Syllabus : राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, यहां मिलेगी हर जानकारी