BPSC प्रीलिम्स से पहले जान लें ये नियम: जानें परीक्षा में सुधार के लिए बिहार लोक सेवा आयोग क्या-क्या बदला

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर, 2022 को होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। करीब  6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इसमें शामिल होंगे। इस बार प्रीलिम्स के मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 7:20 AM IST / Updated: Aug 19 2022, 01:05 PM IST

करियर डेस्क :  8 मई, 2022 को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। गुरुवार को एक बार फिर जब प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Prelims) की नई डेट्स अनाउंस की गई तो आयोग ने दोबार किरकिरी होने से बचने और परीक्षा में सुधार की अपनी रणनीति भी बताई। आयोग के नए चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं, इसलिए फैसला लिया गया है कि एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएगी। कई ऐसे बदलाव हैं, जिन्हें आयोग पहली बार करने जा रहा है ताकि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की चूक न दोहराई जा सके।

BPSC प्रीलिम्स से पहले जान लें ये नियम

  1. सबसे पहले जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें एक घंटे पहले ही एग्जाम हॉल की सीट पर बैठना पड़ेगा।
  2. पहली बार प्रारंभिक परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी।
  3. यह पहला मौका होगा जब परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट निकाला जाएगा।
  4. अब से ऑनलाइन आवेदन के बाद इसकी हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत भी खत्म कर दी गई है।
  5. परीक्षा केंद्र के पर असंवेदनशील गतिविधि रोकने जैमर लगाए जाएंगे।
  6. एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की बायोमेट्रिक जांच होगी।
  7. केंद्र पर उम्मीदवारों के सामने ही प्रश्न पत्र की सील खोली जाएगी और उनके सामने ही आंसरशीट भी सील होगी।
  8. पीटी परीक्षा के बाद एक बार अभ्यर्थियों को ऐच्छिक विषय बदलने का मौका मिलेगा।
  9. OMR सीट की चैकिंग करने वाले  सॉफ्टरवेयर की जांच वोटिंग से पहले ईवीएम की मॉक पोल जैसी होगी।
  10. सफर उम्मीदवारों के रिजल्ट से पहले बायोमेट्रिक फोटो से जांच की जाएगी कि प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू देने वाला अभ्यर्थी एक ही है या अलग-अलग।
  11. सफल कैंडिडेट्स की OMR सीट, मेंस की कॉपी की जांच नई इंडिपेंडेंट टीम करेगी।
  12. हर परीक्षा केंद्र की कॉपी चिन्हित की जाएगी।
  13. परीक्षा खत्म होने के बाद 15 मिनट बाद आंसरशीट सील होने के बाद ही कैंडिडेट्स केंद्र से बाहर निकल पाएंगे।
  14. प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों की ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। मेंस में सफल अभ्यर्थियों की कॉपी भी अपलोड की जाएगी।
  15. मूल्यांकन के बाद भी कॉपी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
  16. ये कॉपियां सिर्फ कैंडिडेट्स ही देख सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें
बिहार में आलू-प्याज बेचने वाले की बेटी बनी अफसर, तीसरे अटेम्‍प्‍ट में पास की BPSC की परीक्षा

BPSC 66th Result 2022: ये हैं टॉप-10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवार, सुधीर कुमार 1st,अमर्त्य कुमार 2nd को रैंक

Share this article
click me!