सार

Muhavare In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? तो आपके लिए क्षेत्रीय मुहावरों का ज्ञान जरूरी है! यहां जानिए कुछ रोचक मुहावरों के अर्थ और अपनी भाषा पर पकड़ मजबूत करें।

Muhavare In Hindi: प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए केवल सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की तैयारी ही नहीं, बल्कि भाषा के मुहावरों, लोकोक्तियों और उनके अर्थों की समझ भी जरूरी होती है। खासकर क्षेत्रीय मुहावरों का अध्ययन इन परीक्षाओं में अक्सर पूछा जाने वाला विषय होता है। ये मुहावरे किसी न किसी विशेष क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और सोच को दर्शाते हैं और इन्हें समझकर हम न केवल अपनी भाषा क्षमता को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि विभिन्न संदर्भों में इन्हें सही तरीके से प्रयोग करने की कला भी सीख सकते हैं। यहां जानिए कुछ कठिन क्षेत्रीय मुहावरे व उनके अर्थ और इन्हें कैसे उपयोग में लाया जाता है।

मुहावरा- "बैल के सिर पर सींग रखना"

मुहावरे का अर्थ: व्यर्थ के तर्क करना या बात को बढ़ाना। इस मुहावरे का उपयोग तब किया जाता है जब कोई इंसान बिना वजह किसी मामले को उलझाता है या तर्क-वितर्क में समय बर्बाद करता है।

मुहावरा- "मछली के बिना तालाब सूना"

मुहावरे का अर्थ: किसी खास चीज के बिना सब अधूरा लगना। जैसे एक तालाब मछलियों के बिना निरर्थक लगता है, उसी तरह जीवन में जरूरी चीज या व्यक्ति की अनुपस्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।

मुहावरा- "खाए मुर्गी और गाए बकरी"

मुहावरे का अर्थ: हर हाल में खुश रहना। इस मुहावरे का मतलब यह है कि कुछ लोग हर परिस्थिति में खुद को खुश रखना जानते हैं, चाहे वह स्थिति कितनी भी अच्छी या खराब क्यों न हो।

मुहावरा- "सांप के मुंह में छछूंदर"

मुहावरे का अर्थ: ऐसी स्थिति जिसमें आगे बढ़ना और पीछे हटना, दोनों कठिन हों। यह मुहावरा तब इस्तेमाल होता है जब कोई व्यक्ति किसी कठिन परिस्थिति में फंसा हो और उसके पास कोई आसान विकल्प न हो।

मुहावरा- "लाल मिर्ची का अचार होना"

मुहावरे का अर्थ: छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना। इस मुहावरे का प्रयोग उस व्यक्ति के लिए होता है जो छोटी सी बात पर तिल का ताड़ बना देता है।

ये भी पढ़ें

आप जानते हैं "चिड़ी के चार दिन, घर के आठ दिन" का मतलब, रोचक मीनिंग वाले मुहावरे

यूपीएससी में टीना डाबी से भी आगे निकला ये शख्स! जानें कौन है ये टॉपर?