सार

आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 689 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसमें 685 उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन हुआ है। इसमें 34 DSP समेत कई विभागों में ऑफिसर रैंक पर नियुक्ति होगी। 13 अप्रैल, 2022 को मेंस का रिजल्ट जारी किया गया था।

करियर डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ( BPSC 66th Result 2022)  कर दिया गया है। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं। कैंडिडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वैशाली के सुधीर कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श को दूसरा और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा को तीसरा स्थान मिला है। बता दें कि बुधवार देर शाम रिजल्ट जारी किया गया।

BPSC 66th Result 2022 Toppers
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली, जनरल 
रैंक 2- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल, ईबीसी (Economically Backward Class)
रैंक 3- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर, बीसी (Backward Caste)
रैंक 4- सदानंद कुमार, पूर्व चंपारण, ईबीसी
रैंक 5- विनय कुमार रंजन, पटना, बीसी
रैंक 6- मोनिका श्रीवास्त्व, औरंगाबाद, जनरल
रैंक 7- सिद्धांत कुमार, पटना, EWS
रैंक 8. अंकित सिन्हा, औरंगाबाद, जनरल
रैंक 9- ब्रजेश कुमार, अररिया, EWS
रैंक 10- अंकित कुमार, नालंदा, बीसी

ऐसा रहा मेंस और इंटरव्यू 
बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा में कुल 1,838 उम्मीदवार पास हुए थे। 18 मई 2022 से 22 जून, 2022 और 5 जुलाई और 18 जुलाई को इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इंटरव्यू में कुल 1,768 उम्मीदवार शामिल हुए, जबकि 70 अनुपस्थित रहे। फाइनल सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित कैटेगरी भी शामिल हैं।

How To Check BPSC 66th Result 2022

  • सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर Final Results 66th Combined Competitive Examinatio लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी
  • अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें
  • आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा

इसे भी पढ़ें
बिहार में बंपर वैकेंसी : सरकारी नौकरी की तलाश होगी खत्म, 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

Sarkari Naukri 2022: झारखंड में ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी, एक लाख से ज्यादा होगी सैलरी