REET Answer Key 2022: जानें कब आएगी राजस्थान की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा रीट की आंसर-की

रीट भर्ती परीक्षा में इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार सिर्फ राजस्थान से ही हैं, जबकि 2 लाख के करीब अन्य राज्यों से हैं । सबसे ज्यादा करीब साढ़े 3 लाख कैंडिडेट्स ने जयपुर में परीक्षा दी है।

करियर डेस्क : राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा रीट (REET 2022) 23 और 24 जुलाई, 2022 को संपन्न हो चुकी है। इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। जिसमें 13 लाख 65 हजार अभ्यर्थी राजस्थान से हैं, जबकि करीब 2 लाख उम्मीदवार अन्य राज्यों से। इन सभी को अब आसंर-की () का इंतजार है, ताकि पता चल सके कि उनका एग्जाम कैसा गया है। ऐसे में खबर मिल रही है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (BSER) जल्द ही आंसर की जारी कर देगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आंसर-की (REET Answer Key 2022) आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर इसे चेक कर सकते हैं।

एक साथ आएगा पेपर 1-2 का आंसर की
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा यानी रीट के दोनों पेपर 1 और 2 का आंसर की एक साथ जारी करेगा। आंसर की से पेपर मैच करने के बाद अगर किसी स्टूडेंट को कोई परेशानी या आपत्ति है तो वह वे ऑनलाइन ऑब्जेक्शन फाइल कर सकेंगे। इसकी एक लिंक अलग से एक्टिव होगी। आपत्ति दर्ज होने के बाद इसकी जांच होगी और फिर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

Latest Videos

क्या है रीट एग्जाम
रीट का मतलब राजस्थान पात्रता शिक्षक परीक्षा है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को पहली से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने की योग्यता मिल जाएगी। इस एग्जाम के तरह दो पेपर होते हैं। पहला पेपर देने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के योग्य होते हैं, जबकि दूसरा पेपर पास करने वाले कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य होते हैं। अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। रीट परीक्षा 2022 को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्रैक करने वाले उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें
हन्ना एलिस साइमन : एक यूट्यूबर, सिंगर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर, CBSE 12th की टॉपर को यूएस से मिली स्कॉलरशिप

SSC Recruitment 2022 : हिंदी या अंग्रेजी में हैं मास्टर तो ट्रांसलेटर बनने का मौका, 1 लाख तक होगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?