Rajasthan VDO Exam: प्री एग्जाम में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 और 28 दिसंबर 2021 को परीक्षा निर्धारित की है। एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे। कैंडिडेट्स किसी भी स्थिति में पेपर एडमिट कार्ड अलॉट नहीं किए जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 4:34 AM IST

करियर डेस्क. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी वेबसाइट पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रदेश के 25 जिलों में 3 हजार 896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 14 लाख 92 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए राहत भरी खबर है। पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए है। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 और 28 दिसंबर 2021 को परीक्षा निर्धारित की है। एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे। कैंडिडेट्स किसी भी स्थिति में पेपर एडमिट कार्ड अलॉट नहीं किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करना होगा। ऐसे में जो कैंडिडेट्स अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो डाउनलोड कर लें। 

Latest Videos

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स
ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी।
परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने ग्राम सेवकों के पदों की भर्ती सितम्बर 2021 में नोटिफिकेशन निकला था। इस भर्ती के लिए कुल 3896 पोस्ट है जिसमें 3222 पोस्ट अनारक्षित क्षेत्रों के लिए और 674 पोस्ट आरक्षित वर्ग के लिए है। इस पोस्ट के लिए शैक्षिणिक योग्यता स्नातक है और आयु सीमा 18 से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। परीक्षा का पहला चरण प्रारभिंक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू होगा।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: असम में इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर निकली वैकेंसी, केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के लिए IIAP में जॉब करने का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts