असम पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2022 है। नोटिस के अनुसार, इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर कुल पांच वैकेंसी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है।
करियर डेस्क. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (Assam Public Service Commission, APSC) की ओर से इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज के पद पर भर्ती (Recruitment 2021) निकाली गई है। यह भर्तियां असम के लेबर वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंतर्गत की जाएंगी। इस वैकेंसी में कुल पांच पदों पर भर्तियां होनी है। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनको असम पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।
असम पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2022 है। नोटिस के अनुसार, इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज पद पर कुल पांच वैकेंसी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है।
कैंडिडेट्स कैसे करें आवेदन
कौन कर सकता है अप्लाई
कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के किसी भी ब्रांच से डिग्री होनी चाहिए। मैकेनिकल/केमिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर वालों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही किसी वर्कशॉप या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कम से कम 2 साल काम का अनुभव भी होना चाहिए। इंस्पेक्टर ऑफ फैक्टरीज पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 23 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब कैंडेडिट्स को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करने होंगे। वहीं, एससी एसटी ओबीसी और एमओबीसी को 150 रुपए। जबकि, बीपीएल और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस नहीं है।
इसे भी पढ़ें- UP के प्राइमरी स्कूलों में भी लागू होगा Happiness Curriculum, जानें इस कोर्स से बच्चों को क्या होगा फायदा