प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम रहा 62.49 प्रतिशत आया है। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। रिजल्ट के बाद छात्रों में काफी खुशी देखी जा रही है। छात्र लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
करियर डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम (RBSE 10th Result 2022 Declared) जारी कर दिया गया है। शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने नतीजे घोषित किया। इस बार का रिजल्ट 82.89 फीसदी है। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा 81.62 प्रतिशत और छात्राओं का 84.38 फीसदी है। बता दें कि इस बार 10 लाख 36 हजार 626 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए। रेगुलर छात्र 82.95 प्रतिशत पास हुए हैं, जबकि 31.13 प्रतिशत प्राइवेट छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पिछले साल से रिजल्ट कम
इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में करीब 17 प्रतिशत कम है। साल 2021 में कोरोने के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। तब तय फॉर्मूले पर रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। वहीं, एक साल पहले 2020 में भी परीक्षा का परिणाम 88.64 प्रतिशत था। पिछले साल 99.51 लड़के और 99.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। 12 लाख 4 हजार 606, छात्र फर्स्ट डिवीजन, 44 हजार 875 स्टूडेंट्स सेकंड और 352 छात्रों ने थर्ड डिवीजन पास हुए थे। एक छात्र का सप्लीमेंट्री भी आया था। पिछले साल 10वीं बोर्ड में 12 लाख 55 हजार 385 छात्र-छात्राएं थे। इनमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए थे।
पिछले पांच साल के नतीजे
पिछले पांच साल की बात की जाए तो पिछले साल सबसे ज्यादा परिणाम सामने आया है। साल 2017 में दसवीं का परिणाम 78.96 प्रतिशत, 2018 में 79.86 परसेंट, 2019 में 79.85 फीसदी, 2020 में 80.64 प्रतिशत और पिछले साल सबसे ज्यादा परिणाम रहा। पिछले साल 99.56 प्रतिशत 10वीं का परिणाम रहा। पिछले साल कोरोना के चलते लगभग सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें
RBSE 10th Result 2022: बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, आसान है प्रक्रिया
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: आज जारी होगा राजस्थान 10वीं का रिजल्ट, इस तरह चेक कर सकते हैं स्कोर