UP Police Recruitment 2022: युवाओं को बड़ा मौका, यूपी पुलिस के SI-ASI और कांस्टेबल के 40 हजार पदों पर वैकेंसी

Published : Jun 13, 2022, 01:50 PM IST
UP Police Recruitment 2022: युवाओं को बड़ा मौका, यूपी पुलिस के SI-ASI और कांस्टेबल के 40 हजार पदों पर वैकेंसी

सार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं के लिए यूपी सरकार (UP Govt) खुशखबरी लेकर आई है। बहुत ही जल्द यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां निकालने वाली हैं।   

लखनऊ. यूपी के वे युवा जो सरकारी नौकरी का सपना संजाए हुए हैं और तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में करीब 40 हजार पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस में रेडियो विभाग के तहत 2400 से ज्यादा पदों पर चयन किया जाना है। इसके लिए जल्द ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव के अनुसार पुलिस में भर्ती के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है।

कितनी भर्तियां संभावित हैं
सरकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस कांस्टेबल व समकक्ष पदों 26382 पदों पर भर्ती होगी। साथ ही कांस्टेबल पीएसी के लिए 8540 पदों पर, जेल वार्डन के लिए 1582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। जल्द ही पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यह प्रक्रिया शुरू करने वाला है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है।

10 हजार भर्तियां हो चुकीं
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि भर्ती अभियान के तहत 10 हजार पुलिस भर्ती का लक्ष्य था। इसे समय रहते ही पूरा किया जा चुका है। दरोगा भर्ती में जनरल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के तहत चयनित उम्मीदवारों का कट आफ लिस्ट बोर्ड की बेवसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें

RBSE 10th Result 2022: बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, आसान है प्रक्रिया

 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?