RBSE 10th Result 2022: बिना इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, आसान है प्रक्रिया

इस साल RBSE की तरफ से आयोजित 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 91 हजार 88 स्टूडेंट्स शामिल हुए। 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 6,068 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पिछले साल की बात करें तो बोर्ड ने 30 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। पिछले साल 99.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
 

करियर डेस्क :  राजस्थान बोर्ड के 10वीं के 10 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। सोमवार को बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट (Rajasthan Board 10th Result 2022) जारी करने जा रहा है। दोपहर तीन बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला (Bulaki Das Kalla) परिणाम जारी करेंगे। उनके साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहेंगी। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं लेकिन अगर इंटरनेट की समस्या आती है तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं रहेगी, क्योंकि बोर्ड ने मोबाइल फोन पर बिना इंटरनेट भी रिजल्ट देखने का बंदोबस्त किया है।

बिना इंटरनेट ऐसे चेक सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि छात्र मोबाइल फोन पर भी अपना रिजल्ट मंगवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें सबसे पहले मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। इसके बाद RJ10S टाइप कर स्पेस दें। रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड करें। कुछ ही सेंकेंड के अंदर आपके मोबाइल फोन पर रिजल्ट आ जाएगा और आप अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे।

Latest Videos

10वीं के पिछले पांच साल के नतीजे
पिछले पांच साल की बात की जाए तो पिछले साल सबसे ज्यादा परिणाम सामने आया है। साल 2017 में दसवीं का परिणाम  78.96 प्रतिशत, 2018 में 79.86 परसेंट, 2019 में 79.85 फीसदी, 2020 में 80.64 प्रतिशत और पिछले साल सबसे ज्यादा परिणाम रहा। पिछले साल 99.56 प्रतिशत दसवीं बोर्ड का परिणाम रहा। पिछले साल कोरोना के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। लगभग सभी बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया था। 

कोरोना के चलते नहीं हुईं थी परीक्षाएं
पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। इसके लिए सरकार ने शिक्षकों की कमेटियां बनाई थी और इन कमेटियों को काम सौंपा था बच्चों को प्रमोट करने का। प्रमोट करने के लिए कई नियम बनाए गए थे और बाद में इसी आधार पर परिणाम जारी किए गए थे। अधिकतर बच्चों को उनके पुरानी कक्षाओं के परिणाम देखकर 10वीं से 11वीं में प्रमोट कर दिया गया था। पिछले साल परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था। जिसमें से 12 लाख 49 हजार 833 पास हुए। इसमें  99.51 फीसदी छात्र और 99.52 फीसदी छात्राएं पास हो गई थीं। 12 लाख 04 हलार 606 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी , 44 हजार 875 बच्चे द्वितीय श्रेणी और 352 बच्चे तृतीय श्रेणी से प्रमोट किस गए थे। इनमें भी एक छात्र सप्लीमेंट्री भी आया था।

इसे भी पढ़ें
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: आज जारी होगा राजस्थान 10वीं का रिजल्ट, इस तरह चेक कर सकते हैं स्कोर

RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान में 27 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने जारी किया 5वीं-8वीं का रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय