
करियर डेस्क. राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट घोषित नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड द्वारा मंगलवार (24 मई 2022) को रिजल्ट घोषित करने की डेट बताई जा सकती है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम (RBSE Rajasthan Board Arts 12th Result 2022) का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जून के महीने में जारी किया जा सकता है।
लोकल मीडिया के अनुसार, राजस्थान बोर्ड के द्वारा पहले साइंस औऱ कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा उसके बाद आर्ट्स क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। बता दें कि इस बार राजस्थान में करीब 20 लाख छात्र बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है। रिजिल्ट देखने के लिए हम कैंडिडेट्स को आसान स्टेप्स बता रहे हैं इन्हें फॉलो करने कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
कॉपियों के चेकिंग का काम पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। फाइनल रिजल्ट को वेवबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इसे अपलोड करने की बाद बी रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में समाप्त हुई थीं।
इसे भी पढ़ें- CUET PG Admissions 2022: जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, कितनी यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन
इसे भी पढ़ें- CUET 2022: 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सबसे ज्यादा डिमांड