
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी शिक्षकों की भर्ती ( RPSC Teacher Recruitment ) के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर टीचर ग्रेड-II के 417 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जून 2022 है।
किस विषय के लिए कितनी भर्ती
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की अलग-अलग योग्यता तय की गई है। संस्कृत के टीचर के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास शास्त्री या संस्कृत मीडियम से संस्कृत परीक्षा एवं शिक्षा शास्त्री की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी, अंग्रेजी और गणित के टीचर के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तक ही होनी चाहिए।
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। रिटेन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को ही नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, फीस की बात करें तो जनरल और पिछड़ा कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 350 रुपये, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये की फीस देनी होगी।
इसे भी पढ़ें- CUET 2022: 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सबसे ज्यादा डिमांड
इसे भी पढ़ें-REET 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi