10वीं पास के लिए CISF में कॉन्स्टेबल के लिए निकली भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स  (CISF) में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए ऑफलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए 10वीं पास आईटीआई  डिप्लोमाधारी कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि CISF में कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) पद पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है। CISF में कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) के कुल 914 पदों पर भर्तियां होंगी। इससे संबंधित नोटिफिकेशन को जानने के लिए कैंडिडेट CISF की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जा सकते हैं। 

कॉन्स्टेबल के किन ट्रेड्स में होंगी भर्तियां
CISF के नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) के तहत रसोइया, नाई, धोबी, कारपेंटर, पेंटर, प्लम्बर, सफाई कर्मचारी, माली, मैसन, कॉबलर और इलेक्ट्रिशियन के कुल 914 पदों पर भर्तियां होंगी। अंतिम रूप से चुने गए कैंडिडेट्स को नॉर्थ, ईस्ट, एनसीआर, सेंट्रल, साउथ, वेस्ट, साउथ-ईस्ट और नॉर्थ-ईस्ट रीजन में नियुक्त किया जाएगा। 

Latest Videos

योग्यता
कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना भी जरूरी है। सफाई कर्मचारी के लिए किसी डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। 

नियुक्ति प्रक्रिया
जो कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्युमेंटेशन टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में होगी। 

आयु सीमा
कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी। 

वेतनमान
वेतनमान 5, 200 रुपए  से 20, 200 रुपए होगा। ग्रेड पे 2,000 रुपए मिलेगा। 

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी (अनारक्षित), आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, वहीं एससी, एसटी और पूर्व सैनिक कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला