रेलवे ने एक बार फिर इन उम्मीदवारों के लिए जारी किया नोटिस, कहा- 26 दिसंबर अंतिम मौका.. अब कोई राहत नहीं देंगे

रेलवे ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर उन उम्मीदवारों को आगाह किया है कि यह अंतिम मौका है। इसके बाद डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा। यह नोटिस आरआरबी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 21, 2022 8:25 AM IST

करियर डेस्क। रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने एक नोटिस जारी किया है। यह अपडेट नोटिस उन उम्मीदवारों के लिए है, जो एनटीपीसी पदों के लिए अब तक दिए डाक्युमेंट को प्रमाणित यानी अटेस्ट कराने में अब तक विफल रहे हैं। हालात को देखते हुए और उम्मीदवारों के आग्रह को स्वीकार करते हुए आरआरबी ने ऐसे अभ्यर्थियों को दूसरा और फाइनल चांस दिया है और जल्द से जल्द दस्तावेजों से जुड़ी जरूरी तथा अनिवार्य प्रक्रियाओं को पूरा करने को कहा है, जिससे वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें। 

इससे जुड़े महत्वपूर्ण डिटेल्स को पूरा करने और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट रेलवे भर्ती से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। यहां से वे नोटिस को भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे की ओर से जो नोटिस जारी किया गया है, उसके मुताबिक, यह पहले सूचित किया जा चुका है कि तय तारीख पर डाक्युमेंट वेरिफिकेशन यानी दस्तावेजों के प्रमाणीकरण का काम पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। 

Latest Videos

परीक्षा में शामिल नहीं होने वाली असल वजह बताएं 
नोटिस के तहत यह भी कहा गया है कि तय तारीख तक डाक्युमेंट का वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह मान लिया जाएगा कि वे इसके प्रति गंभीर नहीं हैं। यह डाक्युमेंट वेरिफिकेशन एनटीपीसी पदों के भर्ती प्रक्रिया के दौरान बीमारी या यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन या फिर किसी सरकारी परीक्षा की वजह से शामिल नहीं होने पर राहत प्रदान करेगा। 

इसके बाद कोई राहत नहीं दी जाएगी 
इस नोटिस में रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि डाक्युमेंट वेरिफिकेशन समय से नहीं कराने और गैर हाजिर रहने के किसी अन्य वजह पर विचार नहीं किया जाएगा। रेलवे ने डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को 26 दिसंबर 2022 को आरआरबी, चंडीगढ़ के ऑफिस में सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित रहने को कहा है। रेलवे के मुताबिक, ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है और इसके बाद किसी तरह की राहत प्रदान नहीं की जाएगी। बता दें कि ऐसे बाकी उम्मीदवार जिन्होंने 14 दिसंबर 2022 और 23 दिसंबर 2022 के बीच रिपोर्ट नहीं की, उनके लिए डाक्युमेंट वेरिफिकेशन 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता